Get App

Aptech insider trading case: राकेश झुनझुनवाला ने सेबी में फाइल किया कन्सेंट एप्लिकेशन

अप्टेक में राकेश झुनझुनवाला की 50 फीसदी हिस्सेदारी है।

MoneyControl Newsअपडेटेड Feb 07, 2021 पर 4:35 PM
Aptech insider trading case: राकेश झुनझुनवाला ने सेबी में फाइल किया कन्सेंट एप्लिकेशन

इकोनॉमिक टाइम्स में सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के आधार पर प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक दिग्गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला  (Rakesh Jhunjhunwala) ने अप्टेक लिमिटेड (Aptech) में कथित इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में सेबी में कंन्सेन्ट एप्लिकेशन दाखिल किया है।

इस रिपोर्ट के मुताबिक झुनझुनवाला की एसेट मैनजमेंट फर्म Rare Enterprises के सीईओ और अप्टेक के बोर्ड में शामिल Utpal Sheth ने भी इस मामले में कन्सेंट अप्लिकेशन दाखिल की है। इसके अलावा रमेश एस दमानी और मधु जयकुमार दो और ऐसे बोर्ड मेंबर है जिनके बारे में कहा जा रहा है कि  उन्होंने भी सेबी में कन्सेंट एप्लिकेशन दाखिल किया है।

इस रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अप्टेक लिमिडेट 2016 से ही इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले में सेबी के स्कैनर पर है। यह इनसाइडर ट्रेडिंग मई-अक्टूबर 2016 के बीच हुई है।

मनीकंट्रोल स्वतंत्र रुप से इस खबर की पुष्टि नहीं करता है।

बता दें कि सेबी के गाइडलाइंस के तहत सिक्योरिटी बाजार के नियमों के उल्लंघन पर कन्सेंट एप्लिकेशन देना का प्रावधान है। इस तरह के मामलों का निपटान अदालत के बाहर होता है। मामले के निदान की शर्तों का निधारण संबंधित पक्षों और रेग्यूलेटर के बीच बिना किसी अपराध के स्वीकृति या अस्वीकृति के होता है। इस एप्लिकेशन के लिए निर्धारित फीस का भुगतान करना पड़ता है। सेटलमेंट की शर्तों को एक स्वतंत्र एडवाइजरी कमिटी के सामने रखा जाता है। इस कमिटी के सिफारिश के आधार पर सेबी के दो होल टाइम मेंबर अंतिम निर्णय लेते हैं।

इकोनॉमिक टाइम्स में प्रकाशित रिपोर्ट के मुताबिक अप्टेक में इनसाइडर ट्रेडिंग के मामले पर दाखिल किए गए इन  कन्सेंट अप्लिकेशनों पर सेबी अपना अंतिम निर्णय जल्दी दे सकता है। बता दें कि इसके पहले सेबी ने इस मामले में राकेश झुनझुनवाला और अप्टेक के बोर्ड मेबरों को नोटिस भेजी थी।

गौरतलब है कि अप्टेक में राकेश झुनझुनवाला की 50 फीसदी हिस्सेदारी है। उन्होंने अप्टेक में 2005 में पहली बार 56 रुपये प्रति शेयर के भाव पर निवेश किया था। यह स्टॉक 5 फरवरी को 216 रुपये पर बंद हुआ है।

सोशल मीडिया अपडेट्स के लिए हमें Facebook (https://www.facebook.com/moneycontrolhindi/) और Twitter (https://twitter.com/MoneycontrolH) पर फॉलो करें।

सब समाचार

+ और भी पढ़ें